Ghaziabad News: सात साल से चल रहा था अफेयर, प्रेमिका घर दिलाने की करने लगी मांग, तो प्रेमी ने बेटे के साथ मिलकर की हत्या
Ghaziabad Police: डीसीपी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि मृतक महिला का नाम मोनिका है और वह नोएडा के गांव गिरधरपुर सुनारसी की रहने वाली थी. इसी गांव के रहने वाले चरण सिंह से उसका अफेयर चल रहा था.
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में 17 जनवरी को महिला की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस मामले में महिला के प्रेमी और प्रेमी के बेटे ने महिला की मौत की साजिश रची थी. इसके बाद हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे दिया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने हत्या कर घटना को पहले एक्सीडेंट का रूप दिया उसके बाद एक ट्रक ड्राइवर को अपनी कार में बैठाकर जमकर पीटा और उससे हत्या की बात कबूलवाई.
जब महिला के पति को जानकारी हुई तो उसने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर की हत्या का खुलासा किया गया. आरोपी बाप और बेटे ने महिला के पति को गुमराह किया और उसे भी ट्रक ड्राइवर से हत्या की बात बताई और वह भी इनकी बातों में आ गया.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में डीसीपी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि मृतक महिला का नाम मोनिका है और वह नोएडा के गांव गिरधरपुर सुनारसी की रहने वाली थी. इसी गांव के रहने वाले चरण सिंह से उसका 7 साल से अफेयर चल रहा था. यह बात उसके बेटे रोहित को भी पता थी और महिला चरण सिंह से घर खरीदने का दबाव बना रही थी. इस बात से चरण सिंह का बेटा रोहित बहुत ही नाराज था. इसलिए बाप बेटे ने मोनिका की हत्या की साजिश रची और अपने दोस्त संदीप को भी इस साजिश में शामिल कर लिया.
डीसीपी प्रथम निपुण अग्रवाल ने आगे बताया कि बाप बेटे ने मोनिका की हत्या की साजिश रची और अपने दोस्त संदीप को भी इस साजिश में शामिल कर लिया. वहीं चरण ने मोनिका को फोन करके गाजियाबाद के पास एक होटल में बुलाया था. इसके बाद अंधेरा होने पर यह दोनों होटल से बाहर निकले. रोहित और संदीप पहले से ही ताक लगा कर इनका इंतजार कर रहे थे. इसके बाद महिला को कार में बिठा कर कुछ दूर तक ले गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इसको एक्सीडेंट का रूप दे दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: रामचरितमानस पर विवादित बयान, दरगाह पर शिवपाल यादव, 2024 से पहले सपा की ये कैसी रणनीति?