Ghaziabad News: गाजियाबाद में धर्म बदलकर उड़ीसा की रहने वाली एक महिला डॉक्टर से विवाह करने वाले डॉक्टर अब्दुर्रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि डॉक्टर अब्दुर्रहमान ने हिंदू धर्म अपनाने का नाटक करके महिला से शादी की और बाद में अपनी असलियत जाहिर की. पूरा मामला गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है.
दरअसल साल 2018 में उड़ीसा निवासी डॉक्टर हर्षा सारंगी और मेरठ जिले के शाहजहांपुर निवासी डॉक्टर अब्दुर्रहमान की मुलाकात नोएडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई थी. डॉक्टर अब्दुर्रहमान ने पहले हर्षा से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उसे बताया कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है. इसके बाद दोनों ने शादी की और शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया. हालांकि, शादी के बाद जब 2021 में उनके बेटे का जन्म हुआ, तो अब्दुर्रहमान ने बच्चे का नाम मोहम्मद अली रखा और मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार उसका सुन्नत भी कराया. इससे हर्षा को शक हुआ और धीरे-धीरे सच्चाई सामने आई कि अब्दुर्रहमान ने सिर्फ शादी करने के लिए हिंदू बनने का ढोंग रचा था.
धर्म परिवर्तन की बात कहकर की थी शादी
इस मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अब्दुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया है. उड़ीसा में भुवनेश्वर निवासी हर्षा की मां सांगविका सारंगी ने बताया कि उनकी बेटी ने यूक्रेन से MBBS की पढ़ाई की थी और भारत लौटने के बाद उसने नोएडा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी शुरू की थी. यहीं पर उसकी मुलाकात अब्दुर्रहमान से हुई, जिसने उसे अपने झूठे धर्म परिवर्तन की बात कहकर शादी करने के लिए मजबूर किया.
गाजियाबाद डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने कहा, "इस मामले में आरोपी अब्दुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने धोखे से हिंदू धर्म अपनाने का दिखावा किया और महिला से शादी की. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस तरह के धोखाधड़ी और धर्मांतरण के मामलों को गंभीरता से ले रही है.