Ghaziabad Circle Rate: अब गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, नए सर्किल रेट आज से हुए लागू
UP News: गाजियाबाद में नए सर्किल रेट लागू होने के बाद अब प्रॉपर्टी खरीदना खर्चीला हो जाएगा. यह बढ़ोतरी पिछले 6 सालों में की गई है.
Ghazibad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में नए सर्किल रेट (Circle Rate) को अंतिम मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद अब प्रॉपर्टी खरीदना खर्चीला हो जाएगा. पिछले 6 सालों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. 2017 के बाद नई सड़कें-कॉलोनियां बनाई गई हैं जिसको लेकर नए सर्किल रेट में लोगों से आपत्तियां मांगी गई थी और 53 आपत्तियां आई थी. जिनका निस्तारण कर दिया गया था. आवासीय क्षेत्रों की बात करें तो कौशांबी में सबसे ज्यादा सर्किल रेट है, इसके बाद दूसरे नंबर पर वैशाली है.
अब प्रॉपर्टी खरीदना होगा खर्चीला
दिल्ली और एनएच से सटी कॉलोनियों के सर्किल रेट 73000 रुपए प्रति वर्ग थे जो कि अब 85000 तक हो जाएंगे. कमर्शियल क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. इसमें जीटी रोड, अंबेडकर रोड, हापुड़ रोड, लिंक रोड और बाजार मॉल आदि शामिल हैं. इसी के साथ दिल्ली से सटी महाराजपुर, इंदिरापुरम, खोड़ा की सड़कें भी शामिल है. गाजियाबाद एडीएम फाइनेंस विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार से सर्किल दर बढ़ गई है. साथ ही 10 फीसदी से 12 फीसदी तक प्रॉपर्टी महंगी हो गई है.
सर्किल रेट बढ़ने पर लोगों की प्रतिक्रिया
वहीं नए सर्किल रेट लागू होने से कुछ लोगों ने इस फैसले पर खुशी जताई है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से विकास की दर बढ़ी है और सड़क, बिजली ,पानी की सुविधा बढ़ी है, तो यह तो स्वाभाविक है कि सर्किल रेट बढ़ने ही बढ़ने हैं. फिलहाल सर्किल रेट बढ़ने से लोगो ने फैसले को स्वीकारा है. बता दें कि गाजियाबाद में नए सर्किल रेट की दर आज से लागू हो गई. जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा इसको लेकर पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें:-
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने विवादित बयान को लेकर दी सफाई, राकेश टिकैत पर कही ये बात