Ghaziabad News: गाजियाबाद में 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया
Ghaziabad Police: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फैजान थाना वेब सिटी से चोरी और हत्या के प्रयास आदि में वांछित चल रहा था. पुलिस ने आरोपी से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद की है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की 25000 के इनामी अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें इनामी अपराधी पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार हुआ है. पुलिस को उसके कब्जे से अवैध शस्त्र और बाइक बरामद हुई है. पकड़ा गया अभियुक्त थाना वेब सिटी से हत्या के प्रयास में वांछित था. स्वाट टीम ग्रामीण और थाना मसूरी पुलिस की डासना जेल से नाहल की तरफ जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार अपराधी से मुठभेड़ हुई है.
पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना वेब सिटी से 25 हजार रुपये का इनामी वांछित फैजान पुत्र मुन्ना निवासी पीर जादगान थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर पैर मे गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर करीब 1 दर्जन से अधिक चोरी/लूट/गैंगस्टर/और तमंचा फैक्ट्री और हत्या के प्रयास आदि के मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने इतना सामान किया बरामद
पुलिस ने बताया है कि आरोपी की तलाश कई दिनों से की जा रही थी. पकड़े गए आरोपी की पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी फैजान थाना वेब सिटी से चोरी/हत्या का प्रयास आदि में वांछित चल रहा था. पुलिस ने आरोपी से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद की है.
दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद का है, जहां पर स्वाट टीम ग्रामीण और थाना मसूरी पुलिस ने डासना जेल से नाहल की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान रास्ते पर पुलिस और स्वाट टीम की बाइक सवार अपराधी से मुठभेड़ हो गई. पकड़ा गया अभियुक्त थाना वेब सिटी से हत्या के प्रयास में वांछित था और इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था. मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: Bharat Jodo Yatra पर बदला Akhilesh Yadav का मन? राहुल गांधी को लिखी ये चिट्ठी