Ghaziabad News: थूक लगाकर रोटी बना रहा था रसोइया, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
Ghaziabad Police: एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस मामले में धारा 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के टीलामोड़ इलाके (Teela Mod) में कथित रूप से थूक लगाकर रोटी बनाने वाले एक रसोइए को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा (Poonam Mishra) ने यह बताया कि टीलामोड़ थाना क्षेत्र में मोहन नगर-वजीराबाद (Mohannagar-Wazirabad) मार्ग पर स्थित पसौंडा गांव (Pasonda Village) के एक होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में बिहार (Bihar) के किशनगंज (Kishanganj) निवासी तसीरुद्दीन (Tasiruddin) को गिरफ्तार किया गया है.
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूनम मिश्रा (Poonam Mishra) ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पूनम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में तसीरुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269 (जीवन को खतरा पैदा करने वाली बीमारी फैलाने का कृत्य) और 270 (संक्रमण फैलाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटियां बना रहा था. मामले में आरोपी तसीरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी तसीरुद्दीन बिहार के किशनगंज का रहने वाला है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह कोई पहली बार नहीं है कि जब इस तरह का कोई मामला सामने आया हो. इससे पहले भी गाजियाबाद में थूक कर तंदूरी रोटी बनाने वाले आरोपी का वीडियो वायरल हो गया था. अब सवाल यह है कि आखिर ऐसे मामले थमने का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं और रोटियाें पर थूकने के पीछे ऐसी क्या मानसिकता है, जो इतनी घिनौनी हरकत करने को मजबूर कर दे.
यह भी पढ़ें:-