Ghaziabad News: अगर आप भी कहीं फ्लैट (flat) और प्लॉट (plot) खरीदने वाले हैं तो जरा सावधान हो जाए क्योंकि गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक ऐसे गिरोह (gang) को गिरफ्तार किया है जो लोगों को प्लॉट और फ्लैट दिलवाने के नाम पर ठगी करता था, पुलिस ने इस मामले में 100 करोड़ की धोखाधड़ी (Fraud) करने वाले मुख्य आरोपी राजकुमार जैन और उसके 4 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी कैसे करते थे ठगी
लोगों को घर दिलवाने के नाम पर यह आरोपी फर्जी डायरेक्टर बनकर पहले नकली दस्तावेज तैयार करता था, और फिर लोगों को फ्लैट, प्लाट और उंची ब्याजदर देकर पैसे के निवेश का लालच देकर उनसे पैसे ले लेता था, मुख्य आरोपी ने अपने और अपने परिवार के सभी व्यक्तियों के फर्जी नामों से आधार कार्ड बनाकर, और अपनी पहचान बदल कर दुबई का भी सिटीजनशिप कार्ड बनवाया हुआ था, और अपने परिवार के साथ देश से फरार होने की फिराक में था.


UP Election: छठे चरण को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- BJP महंगाई की बात क्यों नहीं कर रही?


आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुए 29 मामले
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 29 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं, जिसमें धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है. दरअसल, आरोपी राजकुमार जैन का परिवार इस ठगी में उसका साथ देता था, पांच लोगों की गिरफ्तारी में राजकुमार जैन के बच्चे और उसकी पत्नी भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से दुबई की सिटिजनशिप कार्ड भी बरामद किया है, वहीं आरोपियों ने खुद इस बात को माना है कि वो जल्द ही भारत छोड़ कर दुबई जाने वाले थे. पुलिस ने फर्जी सिटिजनशिप कार्ड के साथ ही इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार लैपटॉप, 5 फोन बरामद किए है.


यह भी पढ़ें-


Ghaziabad Gang Rape: किडनैप के बाद नाबालिग से गैंगरेप, विरोध करने पर दरिदों ने पीट-पीटकर किया बेहोश