Ghaziabad News: एलिवेटेड रोड पर लड़की ने बनाई रील, 17 हजार का चालान कटा तो होश ठिकाने आए
Ghaziabad Police: डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एलिवेटेड रोड की वीडियो में पुलिस ने 17 हजार के चालान की कार्रवाई की है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के एलिवेटेड रोड की तमाम वीडियो सामने आ रही हैं, जिसमे स्टंटबाज़ स्टंट करते हुए नजर आते हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई भी करतीं है, लेकिन तमाम ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहे हैं. गाजियाबाद एलिवेटिड रोड (Elevated Road) के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहली वीडियो में लड़की गाड़ी खड़ी कर रील बना रही है तो वहीं दूसरी वीडियो में एक लड़का स्टंटबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic Police) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए लड़की की गाड़ी का 17 हजार रुपए का चालान कर दिया. वहीं गाजियाबाद थाना साहिबाबाद (Sahibabad) क्षेत्र में लड़की के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही दूसरे स्टंटबाज पर भी कार्रवाई की तैयारी की जारी है.
लड़की का 17 हजार का चालान कटा
अक्सर एलिवेटेड रोड की तमाम ऐसी वीडियो सामने आती हैं जिसमें हुडदंग बाजी करते हुए, सड़क पर केक काटते हुए लोग नजर आते हैं. जिस पर पुलिस कार्रवाई भी करती आ रही है, लेकिन लगातार स्टंट बाज ऐसी वीडियो बनातेआ रहे हैं वहीं पुलिस चौकसी भी करती है, फिर भी स्टंटबाज मानते नहीं हैं.
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा (Diksha Sharma) ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. एलिवेटेड रोड की जो वीडियो वायरल हो रही है, इसमें ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 17 हजार रुपए के चालान की कार्रवाई की है. वहीं साहिबाबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. एलिवेटेड रोड पर चेतावनी के बोर्ड भी लगाए गए हैं और समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती है. साथ ही अपील भी की जाती है कि इस तरह की स्टंटबाजी न करें.
यह भी पढ़ें:-