Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को यूपी पुलिस ने नजर बंद कर दिल्ली में सत्याग्रह आंदोलन में जाने से रोक दिया. जिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है और हम अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले गांधीवादी इंसान हैं.


'नौजवानों ने बीजेपी को वोट दिया है न कि देश के बड़े-बड़े साहूकारों को'
आचार्य  प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के नौजवानों ने बीजेपी को वोट दिया है न कि देश के बड़े-बड़े साहूकारों को वोट दिया है. सरकार आज अग्निवीरों को नौकरी देने में प्राथमिकता की बात कह रही है. इस देश का दुर्भाग्य है कि नौजवानों को सेना के सामने सरकार का पक्ष रखने  के लिए खड़ा किया जा रहा है. देश के युवाओं ने बीजेपी को वोट दिया है. ऐसे में अगर उन्होंने अग्निपथ योजना पर सेना को आगे करने की कोशिश की है वह बहुत ज्यादा गलत है.


इस योजना को कहा 'पतन रथ योजना'


अगर यह अग्निपथ योजना पूरी तरह से सही है तो देश की सरकार को नौजवानों के सामने आना चाहिए न कि सेना को सामने खड़ा करना चाहिए. बीजेपी सरकार की यह अग्निपथ योजना नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए है. जिसके लिए हम इस योजना को पतन रथ योजना कहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार की तानाशाही है और हम अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले गांधीवादी इंसान हैं. 


ये भी पढ़ें:-


Pratapgarh Crime: खेत में युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, शरीर पर चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी


UP News: अपर्णा यादव और सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मारने की मिली थी धमकी, अब सुरक्षा एजेंसियों की जांच में बड़ा खुलासा