Ghaziabad News: मॉल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने छापा मार नौ को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम पुलिस ने एक मॉल स्थित एक स्पा सेंटर (मसाज केंद्र) में छापा मार कर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में पांच पुरुष और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) की इंदिरापुरम पुलिस (Indirapuram Police) ने एक मॉल स्थित एक स्पा सेंटर (spa center) में छापा मार कर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त रहने के आरोप में पांच पुरुष और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
चार महिलाएं भी हुई है गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान नितिन, राशिद, अजय कुमार, कुणाल और अंकित के तौर पर हुई है जबकि चार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. क्षेत्राधिकारी (सीओ) इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार को बढ़ावा दे रहा था. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक राजकुमार छापेमारी के समय मौजूद नहीं था. पुलिस ने मसाज सेंटर को सील कर दिया है.
UP News: एटा में चला सीएम योगी का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर चल रहे ईंट भट्ठे को तोड़कर कब्जे में लिया
सूचना के आधार पर मारा गया छापा
एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट द्वितीय निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि महागुन मॉल के बेसमेंट स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चलने की शिकायत मिली थी. इस संबंध में एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगी थी. शिकायत व वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच की. जांच में सूचना सही मिलने पर कौशांबी और इंदिरापुरम थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले.
पुलिस कर रही है संचालक की तलाश
आपको बता दें कि टीम ने मौके से नितिन निवासी मंडावली दिल्ली, राशिद अल्वी निवासी पुरानी सीमापुरी दिल्ली, अजय कुमार निवासी सीमापुरी, कुणाल कुमार निवासी साहिबाबाद, अंकित निवासी न्याय खंड इंदिरापुरम समेत चार महिलाओं को पकड़ा है. स्पा सेंटर में दिल्ली और गाजियाबाद के ग्राहक आते थे. संचालक व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर ग्राहकों से बात करता था. पुलिस संचालक की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर में छापे के दौरान दिल्ली की युवतियां पकड़ी गई हैं. पूछताछ में युवतियों ने बताया कि संचालक ने उन्हें अधिक पैसे कमाने का लालच देकर यहां लाया था.
यह भी पढ़ें-
UP Police: ‘यूपी 112’ के प्रतिक्रिया समय के मामले में नौवीं बार पहले स्थान पर रहा गौतमबुद्धनगर