साहिबाबाद से BJP विधायक सुनील शर्मा का नाम India Book of Records में हुआ दर्ज, जानिए वजह
UP News: यूपी के गाजियाबाद में साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. उन्होंने साहिबाबाद की विधानसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ये मुकाम हासिल किया है.
![साहिबाबाद से BJP विधायक सुनील शर्मा का नाम India Book of Records में हुआ दर्ज, जानिए वजह Ghaziabad News Sahibabad MLA Sunil Sharma name in India Book of Records ANN साहिबाबाद से BJP विधायक सुनील शर्मा का नाम India Book of Records में हुआ दर्ज, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/c26b2a04e3f755c0aedc07d03562ac5a1659610575_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: गाजियाबाद के साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. उन्होंने यह मुकाम साहिबाबाद की विधानसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर किया है. सुनील शर्मा ने 2,14,835 वोट हासिल किए हैं. जो कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा चुनाव की जीत है. ऐसे में उनको इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने भी सम्मान दिया है.
विधानसभा के लोगों को दिया जीत का श्रेय
साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने बताया कि इस जीत का श्रेय हमारी विधानसभा के लोगों को जाता है. जिन्होंने मुझको इतने भारी मतों से जिताया है. क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साथ साहिबाबाद की जनता को इतना प्यारा है कि उन्होंने मुझे एक रिकॉर्ड जीत के साथ फिर लखनऊ भेजा था.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद हैं खुश
सुनील शर्मा ने 2017 और 22 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी से लड़ा थाऔर इनके विपक्ष में 2017 में कांग्रेस और समाजवादी गठबंधन का एक बड़ा चेहरा पंडित अमरपाल शर्मा था.जिनको उन्होंने बड़ी आसानी से हरा दिया था. दूसरी बार भी समाजवादी पार्टी से विपक्ष के रूप में पंडित अमरपाल शर्मा ही थे जिनको उन्होंने 2,14,835 वोटों से करारी शिकस्त दी. बहरहाल इस रिकॉर्ड को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद सुनील शर्मा भी बेहद खुश हैं और उनके साथ के विधायक और मंत्री लगातार उनको बधाई संदेश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Noida Corona Update: 41 दिनों बाद नोएडा में कोरोना के 165 नए मामले, रिकवरी रेट में कमी से बढ़ी चिंता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)