गाजियाबाद में एक रिसेप्शन पार्टी में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक युवती ने वहां पहुंच कर बताया कि दूल्हा तो पहले से शादीशुदा है. युवती ने बताया कि दूल्हे ने उससे 16 तारीख को कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद युवती को नोएडा के एक घर में बंद करके दूल्हा शामली भाग गया था. जहां उसने करीब 25 लाख रुपए का दहेज लेकर दूसरी शादी कर ली है. दूसरी शादी के बाद जब दूल्हा मंगलवार की रात रिसेप्शन दे रहा था,तो पहली पत्नी पहुंच गई,और फिर हंगामा हो गया. लेकिन दूल्हा अपनी नई नवेली दूसरी पत्नी के साथ मौके से फरार हो गया है.


ये है पूरा मामला


मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के इस्लाम नगर का है. यहां के रहने वाले तालिब नाम के युवक पर आरोप है, कि उसने बीती 16 नवंबर को इलाके की रहने वाली युवती से कोर्ट मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि तालिब और युवती के बीच कुछ समय पहले प्यार परवान चढ़ा था.जिसके बाद दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद तालिब जब अपने घर वापस पहुंचा तो परिवार ने कोर्ट मैरिज को मानने से इनकार कर दिया.इसके बाद दूल्हा तालिब अपनी बेगम यानी उस युवती को लेकर नोएडा के एक फ्लैट में जाकर रहने लगा.आरोप है कि 22 नवंबर को दूल्हे ने युवती को फ्लैट में ही बंद कर दिया,और वहां से भाग निकला. इसके बाद वह सीधा शामली पहुंचा जहां पर उसके परिवार ने उसका निकाह तय किया हुआ था.




22 नवंबर को ताबिब ने दूसरा निकाह किया


 22 नवंबर को ही तालिब का निकाह पढ़ाया गया और 23 नवंबर यानी मंगलवार को गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके में दूसरी शादी कर चुका दूल्हा तालिब रिसेप्शन पार्टी दे रहा था. लेकिन किसी तरह से उसकी पहली पत्नी इस पार्टी में पहुंच गई. जैसे ही पहली पत्नी ने तालिब के साथ अपनी कोर्ट मैरिज के सबूत दिखाए,वैसे ही दूसरी दुल्हन और उसके परिवार के होश उड़ गए. दूसरी युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें तालिब की पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने तो शादी में 25 लाख रुपए का दान दहेज दिया है.


मामले में कोई तहरीर मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी


इस मामले में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया  इस मामले की जानकारी पुलिस के पास भी पहुंची थी. इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर इस मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि परिवार की तरफ से इस मामले में कोई लिखित शिकायत नही प्राप्त हुई है. जिस जिस लड़की से आरोपी दूल्हे ने दूसरी शादी की थी उसे परिवार वाले शामली लेकर चले गए है. पुलिस का कहना है किइस मामले में कोई तहरीर प्राप्त होती है, तो पुलिस आगे की कार्रवाई  करेगी !


ये भी पढ़ें


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता तक सब कुछ


Chhattisgarh News: अम्बिकापुर में शराब की दुकान पर आबकारी विभाग की रेड, काफी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद