Ghaziabad News: गाजियाबाद में नहीं थम रहा बंदरों का आतंक, अब तक इतने बच्चे घायल, अस्पताल में बढ़ रहे मरीज
UP News: यूपी के गाजियाबाद में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अब तक बंदरों के काटने से इतने बच्चे घायल हो गए हैं. साथ ही अस्पताल में भी मरीजोें की संख्या बढ़ती नजर आ रही है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद के डासना सीएचसी हॉस्पिटल में इन दिनों बंदरों से काटे गए मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं. दरअसल, डासना मसूरी थाना क्षेत्र में बंदरों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है. जिसके चलते आए दिन बंदरों के हमले की खबरें सामने आ रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
नगर पंचायत डासना को भी कई बार इस मामले में शिकायत दी गई है, लेकिन वन विभाग डासना नगर पंचायत इसको लेकर सतर्क नजर नहीं आ रही है. जिससे लोगों को इन बंदर के आतंक को झेलना पड़ रहा है. बंदरों ने दो मासूम बच्चों को काटकर घायल कर दिया. जिन्हें सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. घर की छत पर बच्चे खेल रहे, उसी दौरान बंदरों ने बच्चों को काट लिया. बंदरों के आतंक से गाजियाबाद के डासना में लोग ड़रे हुए है.
बंदरों के हमले के बाद भयभीत हैं लोग
गाजियाबाद के डासना सीएचसी हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ भारत भूषण ने बताया कि सीएचसी अस्पताल में मरीज अधिक संख्या में बंदरों के काटने की वजह से पहुंच रहे हैं. वन विभाग को शिकायत करने के बाद भी इस शिकायत पर अमल नहीं किया जा रहा है. डासना नगर पंचायत भी ध्यान नहीं दे रहा है. हॉस्पिटल में दवाई की व्यवस्था पूरी है. बंदरों के झुंड का आतंक बहुत तेजी से फैल रहा है. घर की छतों पर बंदरों के झुंड के झुंड दिखाई देते हैं. जिससे वहां के लोग बहुत ही भयभीत नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-