Ghaziabad News: डबल मर्डर से मचा हड़कंप, एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों युवक, अलग-अलग जगह मिले शव
Ghaziabad Police: डीसीपी ट्रांस हिंडन ने बताया कि दो युवकों के शव अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं.
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना टीला मोड क्षेत्र में 31 दिसंबर से गायब दोनों युवकों के शव मिल गए हैं. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शव मिलने से दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने दोनों युवकों की पहचान दुर्गेश कसाना और गौरव कसाना के रूप में की. एक युवक का शव ईंट भट्ठे के पास मिला और एक का शव खेत में मिला. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शव मिलने से दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद के थाना टीला मोड क्षेत्र का है. 31 दिसंबर की शाम से ही दोनों युवक लापता थे. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया. दोनों युवकों का शव अलग-अलग जगह पर मिलने से दोनों थाना क्षेत्रों की फोर्स मौके पर पहुंची. परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अवैध फैक्ट्री चल रही है. आसपास पॉल्यूशन को लेकर कई बार रही थी शिकायत की जा रही थी. इसी के साथ परजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
परिजनों ने बताया कि चेहरे भी बुरे तरीके से जले हुए थे और चेहरे पर तेजाब डाला हुआ था. दोनों युवक एक ही परिवार के रहने वाले थे और जॉब किया करते थे. 31 दिसंबर की शाम दोनों युवक गायब हो गए थे. इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो युवकों के शव अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-