Ghaziabad Bus Accident: कौशांबी से हापुड़ जा रही बस गाजियाबाद में पलटी, 30 यात्री थे सवार, सभी सुरक्षित
Ghaziabad News: हापुड़ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस गाजियाबाद में हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि इस एक्सीडेंट में कोई जनहानि नहीं हुई है.
Ghaziabad Bus Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बड़ा बस हादसा हुआ है. कौशांबी से हापुड़ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC) की एक बस गाजियाबाद के खंजरपुर के पास गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने अचानक कंट्रोल खो दिए, जिस वजह से यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें से कुछ सवारियों को चोटें आई हैं. हालांकि, राहत की खबर यह है कि सभी सवारियों की जान सुरक्षित है.
बस की स्पीड कम होने से टला बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस से सभी को रेस्क्यू कर के बाहर निकाल लिया गया. मोदीनगर सीओ एसके सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, इसलिए अनहोनी होने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया. अब पुलिस हादसे की जांच में जुटी है और जांच में जो तथ्य पाए जाएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.
औरैया में दर्दनाक हादसे में 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के औरेया से भी सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर आई है. इटावा से कानपुर जा रही एक कार औरैया हाईवे पर कंटेनर से टकरा गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. औरैया पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्ट्मार्टम के लिए भेज दिया था और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जांच में पता लगा कि मैनपुरी निवासी परिवार कानपुर जा रहा था, जब रास्ते में यह हादसा हुआ. इसमें पति संतोष गुप्ता, पत्नी किरण गुप्ता और बेटी आरती की मौत हो गई जबकि बेटा आकाश और दूसरी बेटी रेणु घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: Basti Flood: राहत सामग्री लेकर जा रही नाव पुल से टकराई, डूबने से बाल-बाल बचे विधायक और एसडीएम