Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) थाना नंद ग्राम क्षेत्र की अजनारा इंट्रीगिटी सोसाइटी में बीजेपी नेता सहित तीन लोगों ने सोसायटी के गार्ड की पिटाई कर दी जिसके बाद पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह तीनों युवक लिफ्ट के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन फ्लैट मालिक ने पहचानने से इंकार कर दिया था और उनके हाथ में एक बुके भी था.


गार्ड ने यह मामला आरडब्ल्यू को बताया इसके बाद आरडब्ल्यू ने गार्ड अंकित शर्मा की तहरीर पर थाना नंदग्रांम में मुकदमा दर्ज करवाया, इसी के साथ एसीपी आलोक दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला गाजियाबाद थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी का है, जहां बीजेपी नेता अशोक पंडित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड की जमकर धुनाई कर दी और जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. 21 जनवरी की शाम को  तीनों युवक इस सोसाइटी में पहुंचे थे. यह तीनों युवक लिफ्ट के अंदर जाना चाहते थे लेकिन फ्लैट मालिक ने पहचानने से कर दिया था.



जानकारी के मुताबिक तीनों लोग सी-ब्लॉक के फ्लैट नंबर 902 में जाना चाहते थे. सिक्योरिटी गार्ड ने फ्लैट मालिक से कंफर्मेशन लिया, लेकिन फ्लैट मालिक ने पहचानने से इंकार कर दिया. यह बात सिक्योरिटी गार्ड ने इन तीनों युवकों को बता दी. इसके बाद यह 702 फ्लैट नंबर बताने लगे और लिफ्ट की तरफ जाने लगे, जैसे ही उन्हें गार्ड अंकित शर्मा ने रोका तो इसके बाद उन्होंने गार्ड अंकित शर्मा के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में एसीपी आलोक दुबे ने बताया अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में मारपीट की वीडियो सामने आई है जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: रामचरितमानस पर विवादित बयान, दरगाह पर शिवपाल यादव, 2024 से पहले सपा की ये कैसी रणनीति?