Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव का थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की नीति खंड में सुनसान बिल्डिंग के नीचे मिला है. महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. मृतक महिला के भाई का रो-रोकर बुरा हाल है.
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि, महिला का शव नीति खंड क्षेत्र में सर्वोत्तम सोसाइटी के नीचे पड़ा मिला है. इंजीनियर की पत्नी ने सुनसान क्षेत्र में बनी बिल्डिंग में जाकर 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला का मोबाइल भी 18 वीं मंजिल पर पड़ा मिला है. महिला की पहचान ज्योति वर्मा के रूप में हुई है. वह घर से पति से झगड़ा करके आई थी. उन्होंने बताया कि मृतका के पति नीतीश कुमार वसुंधरा क्षेत्र में रहते है जो सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर तैनात है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि हम मामले की सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया गया कि, महिला का एक साल पहले ही विवाह हुआ था और वह अपने पति के साथ रहती थी. एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया पुलिस को एक बिल्डिंग के नीचे शव मिलने की सूचना मिली पति के मुताबिक महिला घर से झगड़ा करके कही चली गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं महिला की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: कोलकाता की घटना से सबक, डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाई, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस