Ghazibad News: गाजियाबाद डासना देवी मंदिर के महंत के विवादित बयान के बाद काफी हंगामा देखा गया. इसके बाद से महंत कहां थे किसी को कुछ पता नहीं था. काफी दिनों बाद डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी का वीडियो बयान आया सामने आया है. वो काफी दिनों से नजरबंद चल रहे हैं.


डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की नजरबंदी से बचाएं. मेरे विरुद्ध प्रयागराज में याचिका लगी हुई है, मुझे अपना पक्ष रखना है. मेरे साथ न्याय किया जाए. महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने योगी आदित्यनाथ से असंवैधानिक नजरबंदी से छुड़वाने का अनुरोध किया है.


हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहते हैं यति नरसिंहानंद
यति नरसिंहानंद गिरी इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने विरुद्ध दाखिल जनहित याचिका पर अपना पक्ष रखना चाहते हैं. वह अपने विरुद्ध दाखिल याचिका में अपना पक्ष रखना चाहते हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी पुलिस की असंवैधानिक नजरबंदी से रिहा करवाने की प्रार्थना की है ताकि वो इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने विरुद्ध दाखिल की गई मुस्लिम विद्वानों की जनहित याचिका पर अपना पक्ष रख सकें.


यह वीडियो डॉ उदिता त्यागी ने जारी किया है. यह जनहित याचिका दो दिन पहले हजरत ख्वाजा गरीब नवाज वेलफ़ेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र नाम की संस्था के सचिव मोहम्मद यूसुफ की ओर से दाखिल की गई है. जिसमें एडवोकेट मोहम्मद आरिफ व एडवोकेट सहर नकवी याचिकाकर्ता की ओर से दलील पेश करेगी. यह जनहित याचिका महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद पर दिए हुए उनके बयान पर दाखिल की गई है.


ये भी पढ़ें: दबंगों से तंग आकर पति-पत्नी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, आत्महत्या से पहले बनाया था वीडियो