UP News: दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में पानी की किल्लत का सामना करने के लिए लोग तैयार हो जाएं. गंगनहर (Ganganahar) की सफाई के लिए अभियान चलाया जाना है. सफाई अभियान शुरू होने के बाद गंगनहर को बंद कर दिया जाएगा. नोएडा अथॉरिटी के जल विभाग ने बताया है कि 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक घरों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. नोएडा और गाजियाबाद में पानी की किल्लत लगभग एक महीना रहने वाली है. बता दें कि अगले सप्ताह से त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है.   


गाजियाबाद और नोएडा में जल आपूर्ति रहेगी प्रभावित


नवरात्रि के बाद दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा है. त्योहारों के मौसम में पानी की किल्लत से आम जनता रूबरू होने वाली है. गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में 245 एमएलडी की क्षमता का वाटर सप्लाई प्लांट है. अधिकारियों के अनुसार सिद्धार्थ विहार प्लांट से 80 प्रतिशत नोएडा, 15 प्रतिशत जीडीए और 5 प्रतिशत अवास विकास क्षेत्र में पानी पहुंचाया जाता. नोएडा में 400 एमएलडी पानी की खपत रोजाना होती है. जरूरत पूरी करने के लिए गाजियाबाद और गंगनहर से सप्लाई दी जाती है.


20 दिनों तक चलेगा गंगनहर में चलेगा सफाई अभियान 


हर साल गंगनहर में सफाई चलाया जाता है. उसकी वजह से 20 दिनों तक पानी सप्लाई बाधित रहती है. अधिकारियों का कहना है कि पानी के प्रेशर में कमी होने आपूर्ति निर्बाध नहीं होगी. दो टाइम या कभी कभी एक टाइम पानी की सप्लाई की जाएगी. हर साल की तरह इस बार भी गंगनहर का पानी 20 दिनों के लिए बंद होने जा रहा है. गंगनहर में जमी सिल्ट को जेसीबी मशीनों की सहायता से बाहर निकालकर साफ किया जाता है. सफाई अभियान का उद्देश्य खेतों तक सिंचाई के लिए पानी सुगमता से पहुंचाना है. खेतों तक पानी पहुंचने से किसानों को सिंचाई में आसानी होती है. 


Rampur Kartoos Kand: अदालत के फैसले से 13 साल बाद पुराने मामले की चर्चा शुरू, क्या है रामपुर का कारतूस कांड?