Shiv Shakti Dham Temple Ghaziabad: गाजियाबाद के डासना (Dasna) के शिव शक्ति धाम मंदिर (Shivshakti Dham Temple) में एक एनआरआई महिला (NRI) ने भगवान शिव को 19 तोले सोने का मुकुट (Gold Crown) चढ़ाया है. इस मुकुट की कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. महिला मंगलवार को डासना मंदिर पहुंची और यहां पर भगवान शिव की पिंडी पर मुकुट पहनाया है. ये महिला मूलरूप से गुजरात (Gujrat) की रहने वाली है और पेशे से अमेरिका (America) में डॉक्टर है. एक साल पहले ही उसने मुस्लिम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म को अपनाया है. ये खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 


डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के मुताबिक ये महिला गुजरात की रहने वाली है और अमेरिका में डॉक्टर है. पांच साल पहले वो सोशल मीडिया साइट फेसबुक के जरिए उनसे जुड़ी थी, जिसके बाद वो सनातन धर्म के संपर्क में आई. महिला सनातन धर्म से इतनी प्रभावित हुई कि एक साल पहले उसने इस्लाम को छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया. जिसके बाद महिला ने यहां पर 12 लाख रुपये के 19 तोले शुद्ध सोने का मुकुट भेंट किया. इसके साथ ही उन्होंने लाखों रुपये और श्रृंगार का दूसरा सामान भी मंदिर में अर्पित किया. 


भगवान शिव को भेंट किया 19 तोले सोने का मुकुट


शिव शक्ति धाम के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि महिला ने मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया और फिर भगवान भोलेनाथ को शुद्ध सोने का मुकुट भेंट किया. उन्होंने कहा कि महिला एनआरआई है और पढ़ी लिखी है. महिला की मनोकामना पूरी होने के बाद उसने ये मुकुट चढ़ाया है. हालांकि उन्होंने महिला का नाम बताने से इनकार किया है. मुकुट दान करने के बाद महिला की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं. 


इस दौरान महंत यति नरसिंहानंद ने नवरात्र के दिनों में मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और रामचरितमानस पाठ के आयोजन पर कहा कि वो इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि ये काम सरकारों को पहले ही करने चाहिए थे. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के मदद वाले दावे पर योगी सरकार के मंत्री का जवाब, बताया सपा प्रमुख ने क्यों दिया ये बयान