Ghaziabad News: गाजियाबाद में दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त विवाद का मामला सामने आया है. इस विवाद में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
दरअसल पूरा मामला गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के पेंगा गांव का है.जहां घायल ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने हम पर अचानक हमला कर दिया. हमारे साथ न केवल मारपीट की, बल्कि फायरिंग भी की, जिससे हममें से दो लोग घायल हो गए. ये सब पुरानी रंजिश के चलते किया गया है. वही घायल ग्रामीण के द्वारा फायरिंग भी की गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस इस घटना में संलिप्त आरोपियों की पहचान कर रही है.
पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की हिंसक घटनाओं पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फिलहाल पूरे इलाके में शांति व्यवस्था कायम है. वहीं ज्ञान प्रकाश राय ने यह भी कहा कि इस तरह की घटना करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'जिस तरह PDA का गठन किया है...' केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता ने की अखिलेश यादव की तारीफ