UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) की एक सोसाइटी के लिफ्ट में नौ साल के बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने के मामले में एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बच्चे का पिता महिला से उसका फ्लैट नंबर पूछ रहा है लेकिन वह इसका जवाब नहीं देती, वह बिल्कुल वैसे ही बेरुखी दिखाती है जैसे कि बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने के दौरान दिखाई थी. 


बच्चे के पिता ने शूट किया महिला का वीडियो


यह वीडियो बच्चे के पिता ने शूट किया है जिसमें वह महिला कुत्ते के साथ दिख रही है. बच्चे के पिता इस वीडियो में कह रहे हैं, 'ये लेडी बी2 में बेसमेंट में कुत्ते को घुमा रही है, मेरे बेटे को इस कुत्ते ने काटा है. ये महिला अपने फ्लैट का नंबर नहीं बता रही, बल्कि कह रही है कि मेरे पति से बात कर लो. मुझपर आरोप लगा रही है कि मुझे महिला से बात करने की तमीज नहीं है.' इस वीडियो में बच्चा भी नजर आ रहा है.  बता दें कि इससे पहले इसी सोसाइटी का वीडियो सामने आया था, जहां यह कुत्ता बच्चे को लिफ्ट में काटता हुए दिखता है. मौके पर कुत्ते की मालकिन भी मौजूद थी और वह सब कुछ अपनी आंखों से देख रही थी लेकिन उसने कुत्ते को रोकने की कोशिश भी नहीं की और ना ही बच्चे को संभालने का प्रयास किया. यह पूरी घटना राज नगर एक्सटेंशन के एक हाउसिंग सोसायटी की है.



ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था बच्चा


पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा शाम में ट्यूशन से पढ़ कर लौट रहा था और अपने घर आने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था. उसी दौरान एक महिला भी अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में आई. इस दौरान कुत्ते को देख कर बच्चा डर जाता है और आगे की ओर बढ़ता है. इतने में कुत्ता बच्चे की कमर पर काट लेता है, जिसके बाद बच्चा दर्द से चिल्लाने लगता है और कुत्ते के काटने की वजह से वह अपने पांव जमीन पर नहीं रख पाता है और लंगड़ता रहता है. यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो जाती है. 


Azamgarh News: आजमगढ़ में चलाया गया तीन दिवसीय जांच अभियान, अग्निशमन सुरक्षा को लेकर दिए गए जरूरी निर्देश


माता-पिता ने थाने में की शिकायत


बच्चे की आपबीती सुनकर उसके परिवार वालों ने इस घटना की शिकायत नंद ग्राम थाने में की है. इस मामले में नंदग्राम थाने के एसएचओ ने बताया कि पुलिस को पीड़ित बच्चे की परिवार की तरफ से शिकायत की गई है. इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. बच्चे का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भी भेजा गया और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें -


Etah News: राकेश टिकैत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग, किसान नेता पवन ठाकुर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र