Ghaziabad Religious Conversion: आरोपी शाहनवाज को लेकर गाजियाबाद पहुंची पुलिस, 3 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Ghaziabad Religious Conversion News: गाजियाबाद ऑनलाइन गेम धर्मांतरण मामले में शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था. बद्दो से अब गाजियाबाद पुलिस पूछताछ करेगी.
![Ghaziabad Religious Conversion: आरोपी शाहनवाज को लेकर गाजियाबाद पहुंची पुलिस, 3 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया Ghaziabad Online Game Religious Conversion Case Accused shahnawaz maqsood khan baddo judicial custody By UP Police ANN Ghaziabad Religious Conversion: आरोपी शाहनवाज को लेकर गाजियाबाद पहुंची पुलिस, 3 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/12266938a7963fe847646ba1b7f15d9a1686677726930367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन गेम धर्मांतरण मामले में आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को पुलिस महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे से लेकर मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंची. इसके बाद कई एजेंसियों ने उससे पूछताछ की. पूछताछ के बाद बद्दो को कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड मांगी गई. बद्दो के पास पाकिस्तानी मेल आईडी मिली है. 30 मई को गाजियाबाद के थाना कविनगर में धर्मांतरण मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और मस्जिद के मौलवी रहमान को गिरफ्तार किया. इसके बाद धर्म परिवर्तन कराने वाले मास्टरमाइंड बद्दो की तलाश में गाजियाबाद पुलिस महाराष्ट्र के ठाणे पहुंची थी. वहीं धर्म परिवर्तन मामले में पांच नाबालिग लड़के के धर्म परिवर्तन की बात सामने आई थी. बद्दो को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद 12 जून को बद्दो को महाराष्ट्र में ठाणे की न्यायिक हिरासत में पेश किया गया. गाजियाबाद पुलिस को 72 घंटे की न्यायिक हिरासत मिली.
बद्दो के मोबाइल का कुछ डाटा भी रिकवर किया गया
वहीं पुलिस बद्दो को 13 जून को लेकर गाजियाबाद पहुंची. पुलिस ने शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बद्दो के काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ में बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन भी निकल कर आया है. उसके पास से पाकिस्तानी ईमेल आईडी भी मिली है. बद्दो से कुछ मोबाइल का डाटा भी रिकवर किया गया है. कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी पुलिस को मिले हैं. अब पुलिस शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो की पुलिस रिमांड भी मांगेगी, जिसके बाद इस धर्मांतरण मामले में कई और राज खुलेंगे.
ये भी पढ़ें- UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार पर कसा पुलिस का शिकंजा, चाचा इश्तियाक सोलंकी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)