UP News: ऑनलाइन गेमिंग से धर्मांतरण के आरोपी की ठाणे कोर्ट में पेशी आज, रिमांड मांगेगी यूपी पुलिस
ऑनलाइन गेमिंग ऐप (Gaming App) के जरिए धर्म परिवर्तन करवाने के आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र (Maharashtra) से गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Ghaziabad Case: ऑनलाइन गेमिंग ऐप (Gaming App) के माध्यम से बच्चों/युवाओं का धर्म परिवर्तन करवाने वाला कथित रैकेट चलाने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के वांछित और मामले में मुख्य आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगड (Raigad) जिले से गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. आरोपी को सोमवार को ठाणे कोर्ट (Thane Court) में पेश किया गया है.
गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कविनगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के लड़के का न सिर्फ धर्म परिवर्तन करा दिया. उसके बाद पांच वक्त का नमाजी भी बना डाला. लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपी फरार हो गया. अब उसे रायगड जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Lucknow News: UPSC के उम्मीदवार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
मुख्य आरोपी खान को अलीबाग कस्बे से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुम्ब्रा कस्बे के रहने वाले खान को तलाश रही थी. विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए उन्होंने बताया कि खान को पूछताछ के लिए मुम्ब्रा ले जाया जा रहा है.
दरअसल, ऑनलाइन गेम में बेहतर स्कोर की तरकीब बताने के बहाने आरोपी लड़के के संपर्क में आया, उसके बाद उसकी गतिविधियां बदलने लगीं. बच्चे का ब्रेन कुछ तरह से वॉश किया कि वह जिम के बहाने रोज पांच वक्त की नमाज पढ़ने जाने लगा. इस बात की जानकारी जब परिवार को हुई तो उन्होंने स्थानीय मस्जिद के मौलवी समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
गौरतलब है कि खान और गाजियाबाद के एक मस्जिद के इमाम के खिलाफ एक तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध कानून में मामला दर्ज है.