Ghaziabad News: 100 दिन में पंचायत विकास योजना को आगे बढ़ाने का लक्ष्य, राज्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कही ये बड़ी बात
Ghaziabad News: यूपी सरकार में पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी गाजियाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि विभाग में 100 दिन में पंचायत विकास योजना को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
Ghaziabad News: यूपी सरकार में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी गाजियाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि विभाग में 100 दिन में पंचायत विकास योजना को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. गांव गांव तक सभी विकास कार्यों को पहुंचाया जाएगा और इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया गया. उन्होंने बताया कि उनका विभाग गांवों में तालाबों का जीर्णोद्धार के लिए भी काम करेगा.
गाजियाबाद पहुंचे राज्यमंत्री भूपेंद्र चौधरी
भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि गांव-गांव में विकास की गति को आगे बढ़ाना है. यही हमारा लक्ष्य है. पहले भी योगी सरकार ने जनहित में कार्य किए हैं. जनता से जुड़े मुद्दों पर ही कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को अपने-अपने विभागों में 100 दिन का लक्ष्य दिया है. उसी के अनुरूप काम किया जा रहा है पंचायती विभाग की योजनाओं को अधिक से अधिक गांव में पहुंचाना है ताकि इसका लाभ जन-जन तक पहुंच सके. अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि पंचायत राज में विकास काम तत्परता के साथ कराए जाएं.
गांवों के कामों में तेजी लाने के निर्देश
मंत्रीजी ने कहा कि गांव का कायाकल्प करने के लिए राज्य सरकार ग्राम पंचायतों को राशि उपलब्ध कराती है. शौचालय, नाली, खड़ंजा, पानी, साफ-सफाई, पक्के निर्माण आदि के काम कराने के साथ-साथ गांव में सिंचाई की सुविधा, घर घर तक पानी, सड़क पर गंदगी न हो और गांवों में सभी की समुचित व्यवस्था की जाए. इन कामों में ज्यादा से ज्यादा तेजी लाई जाए.
भूपेन्द्र चौधरी ने कही ये बात
पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी आज गाजियाबाद में प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए पहुंचे हैं, उन्होंने कहा हम एक पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं और हमें इसकी जिम्मेदारी मिली है. प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होना कार्यकर्ताओं को एकजुट करना, जन-जन तक संदेश पहुंचाना सभी को एकजुटता के साथ मिलकर कार्य करना और जनता की आवाज बनना इन सभी कार्यों को प्रशिक्षण शिविर में किया जाएगा.