UP Assembly Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा से पहले हिंदू उम्मीदवार पंडित मनमोहन झा गामा को उम्मीदवार बनाया है. मनमोहन झा गामा इससे पहले समाजवादी पार्टी में कई पदों पर रहे हैं. मनमोहन झा गामा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि वह पूंजीपतियों की पार्टी है. 22 साल समाजवादी पार्टी की सेवा की लेकिन हमें कुछ भी अधिकार नहीं मिला.


मनमोहन झा गामा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी संविधान पर विश्वास करते हैं. उनके बारे में गलत कहा जाता है कि वह मुस्लिम पार्टी के नेता हैं. मुझ जैसे एक ब्राह्मण हिंदू को अपना उम्मीदवार बनाया. साईंबाबा विधानसभा क्षेत्र में एक मुस्लिम मुझे वोट करेगा, एक पूर्वांचली मुझे वोट करेगा और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने का काम करेगा.


मनमोहन झा गामा ने कही ये बात


मनमोहन झा गामा ने आगे कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने जितनी भी अपनी लिस्ट उम्मीदवारों की कोशिश की है उसमें यह पहला हिन्दू नाम मनमोहन झा गामा का है. बता दें कि मनमोहन गामा ने अभी कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में जॉइन की थी और अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने उनको अपना उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें-


UP Assembly Election 2022: सपा-बसपा और कांग्रेस के इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, जानिए- पार्टी ज्वाइन करके क्या कहा


UP Election: कांग्रेस की सरकार बनने पर नोएडा-दादरी के किसानों को मिलेगा उनका मालिकाना हक, भूपेश बघेल का दावा