UP News: गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख को लगेगी Passport अदालत
Ghaziabad Passport Adalat: पासपोर्ट आवेदकों के लिए आईएफएस अनुज स्वरूप का फैसला राहत भरा है. अब आवेदकों को पासपोर्ट संबंधी समस्या के लिए दफ्तर का चक्कर काटने की नौबत नहीं आएगी.
![UP News: गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख को लगेगी Passport अदालत Ghaziabad passport adalat to be held on 9 March for applicants know timing ANN UP News: गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख को लगेगी Passport अदालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/42824c17ad178486a64dcd8bac205cbb1709817412126211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है. शनिवार 9 मार्च 2024 को पासपोर्ट अदालत लगने जा रही है. पासपोर्ट अदालत में लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा. पासपोर्ट अदालत का आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में किया जाएगा. सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आवेदक समस्याओं का निवारण के लिए पासपोर्ट अदालत जा सकेंगे. शनिवार को लगने वाली पासपोर्ट अदालत में पासपोर्ट ऑफिस नहीं जा सकने वाले आवेदक भी पहुंच सकते हैं. सेकंड सटरडे की छुट्टी का उपयोग पासपोर्ट की समस्याओं का निस्तारण करने में आवेदक कर सकते हैं. बता दें कि गाजियाबाद में लगातार पासपोर्ट संबंधित शिकायत आती रहती है. पासपोर्ट कार्यालय पर आवेदकों का तांता लगा रहता है.
पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर
आवेदकों को परेशानियों से बचाने के लिए पासपोर्ट अदालत लगाने का फैसला लिया गया है. पासपोर्ट आवेदकों के लिए आईएफएस अनुज स्वरूप का फैसला राहत भरा है. अब आवेदकों को पासपोर्ट संबंधी समस्या के लिए दफ्तर का चक्कर काटने की नौबत नहीं आएगी. आवेदकों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आना होगा.
जानें कब होगा लंबित मामलों का निपटारा
पासपोर्ट अदालत में आवेदकों से सभी असली दस्तावेज लेकर आने की अपील की गई है. असली दस्तावेज होने से कर्मचारियों को फाइलों का निस्तारण करने में आसानी होगी. जनवरी 2024 या उससे पहले पासपोर्ट-PCC की फाइल लंबित होने पर आवेदक निर्धारित तिथि और समय पर मामले का निस्तारण करवा सकते हैं. आवेदकों से अपील की गई है कि अपने साथ समस्त संबंधित दस्तावेज की मूल कॉपी और फोटो स्टेट लेकर सीजीओ भवन, हापुड़ चंगी, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद पहुंचे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)