अस्पताल में बेड दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अस्पताल में बेड दिलाने के नाम पर पैसे वसूलते थे. पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजियाबाद: कोरोना जैसी महामारी के कठिन दौर में ऐसे लोग भी हैं जो आपदा में अवसर तलाश रहे हैं. गाजियाबाद की थाना कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह कोविड-19 महामारी से पीड़ित मरीजों के परिजनों से उनकी मजबूरी का फायदा उठाता था. ये शातिर धोखाधड़ी करके मैक्स अस्पताल में बेड दिलाने के नाम पर पैसे वसूलते थे. पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरोह में शामिल हैं 5 लोग
इस गिरोह में 5 लोग शामिल हैं. कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के परिजन अस्पताल के चक्कर लगाते हैं. ये शातिर पीड़ितों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए एमएमजी अस्पताल, मैक्स, यशोदा समेत अन्य अस्पतालों के बाहर खड़े होकर मदद करने के बहाने ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 1,95,000 रुपये नकद बरामद किये गए है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: