Ghaziabad News: खुद को रिटायर्ड DG बताकर अधिकारियों पर रौब जमाने वाले अरेस्ट, दुबई में भी फैला रखा था मायाजाल
UP News: गाजियाबाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को मणिपुर कैडर का आईपीएस बताता था. वह प्रोटोकॉल लेता और पैसे वसूलता. वह खुद को विदेश मंत्री का क्लासमेट भी बताता था.
![Ghaziabad News: खुद को रिटायर्ड DG बताकर अधिकारियों पर रौब जमाने वाले अरेस्ट, दुबई में भी फैला रखा था मायाजाल Ghaziabad person himself retired intimidated officers by claiming DG arrested He spread illusion in Dubai ann Ghaziabad News: खुद को रिटायर्ड DG बताकर अधिकारियों पर रौब जमाने वाले अरेस्ट, दुबई में भी फैला रखा था मायाजाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/519d74931c0dc8d77e3f6f76cc17cf7f1732190553384856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है जो खुद को मणिपुर कैडर का आईपीएस बताया करता था. वह जहां जाता वहां प्रोटोकॉल लेता और अपने काम निकलवा कर पैसे वसूलता. आरोपी खुद को विदेश मंत्री का क्लासमेट भी बताया करता था. फिलहाल पुलिस को दिल्ली एनसीआर समेत दुबई तक के उसके कारनामे पता चले हैं. लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि इसकी काले कारनामों की फेहरिस्त बहुत लंबी है.
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में करोड़ो की कोठी में रहने वाले अनिल कटियाल को उसके साथी विनोद कपूर के साथ गिरफ्तार किया है. अनिल कटियाल ने खुद को 1979 बैच का मणिपुर काडर का आईपीएस बताया था और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से विनोद कपूर की सिफारिश की थी.
धोखाधड़ी मामले में यूएई में निरुद्ध
पुलिस के मुताबिक बलविंदर साहनी और उसका बेटा सुमित साहनी 100 मिलियन यूएई डॉलर की धोखाधड़ी में यूएई में निरुद्ध है. उनकी सिफारिश के लिए अनिल ने खुद को विदेश मंत्री का बैचमेट बढ़कर उनसे अपॉइंटमेंट भी मांगा था. साथ ही राजदूत को भी मैसेज किया था. पुलिस के मुताबिक 69 इयर्स का होने के कारण पुलिस अभी ज्यादा पूछताछ अनिल कटियाल के साथ नहीं कर पाई है. लेकिन अनिल के मोबाइल से मिली चैट के मुताबिक अनिल ने दिल्ली और गुरुग्राम के आला अधिकारियों से भी खुद को सिविल सर्वेंट बता कर काम करवाये है.
दो पुलिसकर्मी भी हुए थे सस्पेंड
अनिल कटियाल का साथी विनोद कपूर दिल्ली कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक है और इसने दिल्ली, पालम, सरसावा एयरपोर्ट और ग्वालियर एयरबेस जैसे महत्वपूर्ण जगह पर हैंगर रनवे कंपाउंड वॉल का निर्माण किया है. पुलिस के मुताबिक विनोद कपूर के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में धोखाधड़ी का एक मुकदमा कायम है. जिसकी सिफारिश के लिए अनिल कटियाल गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से मिला था. इतना ही नहीं अनिल कटियाल की शिकायत पर दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए थे.
ये भी पढ़ें: UP Bypoll Results 2024 Live Streaming: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के रिजल्ट यहां देखें सबसे पहले, मिलेंगे पूरे परिणाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)