UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तरफ से स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान मिलने जा रहा है. जिसको लेकर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई सुविधा मिलेगी. इस संस्थान में यूनानी पद्धति से मरीजों का इलाज किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन वर्चुअल रूप से करेंगे जिसमें दो अस्पताल और भी हैं. इस दौरान गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (BK Singh) भी मौके पर मौजूद रहेंगे.



दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को देश के तीन संस्थानों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इन संस्थानों में  गाजियाबाद का कमला नेहरू नगर स्थित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान भी शामिल है. यह अस्पताल 381 करोड़ की लागत से बना है जो कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा यूनानी अस्पताल होगा. जिसमें 14 विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे. ऐसे में आयुष मंत्रालय द्वारा संस्थान के उद्घाटन की तैयारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है.


इन शहरों के मरीजों को मिलेगा फायदा

राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान के बनने से गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ जैसे शहरों से मरीज यहां आकर अपना इलाज कराएंगे. गाजियाबाद वासियों के लिए भी आने वाले समय में यह बहुत ही महत्वपूर्ण अस्पताल साबित होगा. वहीं अस्पताल के पीछे डॉक्टर और कर्मचारियों का रेसिडेंस भी बनाया गया है.  जहां एक और लगातार यूनानी  पद्धति से इलाज धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद में सबसे बड़े यूनानी अस्पताल के खुलने के बाद यूनानी  पद्धति के इलाज की विधि में वृद्धि हो सकती है. जिसके साथ ही कम खर्च में अच्छा और बेहतर इलाज मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Aligarh News: पत्नी से लड़ाई के बाद पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप