गाजियाबाद, एजेंसीः उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के एक होटल में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने और शराब तथा हुक्का पीने को लेकर 19 युवकों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक वर्मा ने कहा कि होटल में छापेमारी के दौरान आरेापियों को पकड़ा गया.


उन्होंने कहा कि एनसीआर के एक इवेंट प्रबंधक ने होटल में पार्टी हॉल और कुछ कमरे बुक किए थे. वर्मा ने बताया कि मौके से हुक्का और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के शराब बेचने के आरोप में होटल प्रबंधक हैदर चौधरी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.


यूपी में लॉकडाउन
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण के आए दिन रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आते हैं. हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी प्रदेश में हो रही मौतों को लेकर चिंता जाहिर की थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि सरकारी अमला लोगों को बेवजह निकलने, बाज़ारों में भीड़ इकट्ठा होने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करा सकने में नाकाम साबित हुआ है. यही वजह है कि तमाम शहरों में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का कहना था कि कम्प्लीट लॉकडाउन और उस पर सख्ती से अमल कराए बिना कोरोना के संक्रमण को काबू में नहीं किया जा सकता.

सरकार की सफाई
वहीं, कोर्ट की इस टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि प्रदेश में लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं. अब प्रदेश की स्थिति अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से पूरे देश में कोरोना मृत्यु दर सबसे कम उत्तर प्रदेश में है.

ये भी पढ़ेंः


यूपी: गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन और धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में 2045 वाहनों का चालान

लखनऊ में मुख्तार अंसारी के लिए काम करने वाले गुर्गे बन गए बिल्डर, जमीनों पर किया कब्जा