Ghaziabad News Today: गाजियाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में महिलाओं की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर उन्हें बदनाम करने और धमकाने वाले 23 वर्षीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शीलू निषाद के रुप में हुई है.
आरोपी महिलाओं की असली आईडी से फोटो चुराकर उन्हें एडिट करता था और अश्लील गानों के साथ फेक प्रोफाइल पर अपलोड कर देता था. इसके जरिए वह महिलाओं को मानसिक रूप से परेशान करता और कई बार उन्हें धमकियां भी देता था. इससे पहले भी वह कई महिलाओं को फोटो वायरल कर चुका है.
अधिवक्ता के इंस्टा से चुराई फोटो
आरोपी शीलू निषाद ने लखनऊ की एक महिला अधिवक्ता के इंस्टाग्राम से भी फोटो चुराई थी, बाद उसने फोटो को एडिट करके वायरल कर दिया. आरोपी के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में कई मामले में दर्ज हैं. इसी तरह के मामले में गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में भी आरोपी पर मामला दर्ज है. इस मामले में आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी.
गाजियाबाद साइबर क्राइम पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि एक व्यक्ति इंस्टाग्राम पर महिलाओं की फेक प्रोफाइल बनाकर उन्हें बदनाम कर रहा है. आरोपी ने गाजियाबाद, दिल्ली और लखनऊ की कई महिलाओं को निशाना बनाया.
औरैया का रहने वाला है आरोपी
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी न केवल फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को परेशान कर रहा था, बल्कि उन्हें फोन कॉल कर धमकाता और मानसिक उत्पीड़न भी करता था. 23 वर्षीय आरोपी शीलू निषाद उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला है.
गाजियाबाद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. शीलू ने गाजियाबाद की एक महिला के घर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में भी काम किया था. आरोपी ने अपने अपराध के लिए दिल्ली से फर्जी सिम कार्ड खरीदे थे.
प्यार में धोखा मिलने पर बना अपराधी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे 9 साल के रिश्ते में धोखा मिला, जिसके बाद उसने महिलाओं को फंसाने और बदनाम करने की राह चुनी. गाजियाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने शीलू निषाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस साइबर अपराधी के खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच कर रही है.
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि आरोपी की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी. शिकायतों और तकनीकी इनपुट्स के आधार पर टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ अन्य शहरों में भी मामले दर्ज हैं और पुलिस उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: 'अब कभी गलती नहीं करेंगे...' बहराइच एनकाउंटर में घायल तालिब की पहली प्रतिक्रिया