Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने ओमान का फर्जी कमिश्नर बताकर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पूलिस ने जब आरोपी से पूछताछ किया तो दंग रह गई. आरोपी ने गाजियाबाद पुलिस को सुविधा लेने के लिए लेटर भेजा था. शक होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू को तो फर्जीवाड़े का पता चला.


पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी काफी पर्यावरण मंत्रालय में एक्सपर्ट एडवाइजर रह चुका है. इसके दो दो कॉलेज में वाइस चांसलर, चार कॉलेज में एसोसिएट वाइस चांसलर और पीएचडी डिग्री धारक है. आरोपी की पहचान आगरा निवासी डाक्टर कृष्ण शेखर राणा के रुप में हुई है. 



लेटर से खुला आरोपी का राज
इस संबंध में डीसीपी ट्रांसकेंडन निमिष पाटिल ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को ओमान के हाई कमिश्नर के प्रोटोकॉल के लिए लेटर प्राप्त हुआ था. डीसीपी के मुताबिक प्रोटोकॉल तो दे दिया गया लेकिन पुलिस को उस लेटर में कुछ संदेह मिला. इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि इस नाम का कोई भी ओमान देश का हाई कमिश्नर नहीं है. 


हकीकत पता चलते ही पुलिस ने आगरा निवासी डाक्टर कृष्ण शेखर राणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी मर्सिडीज कार भी बरामद की है. जिस पर विदेशी डिप्लोमेट वाली नंबर प्लेट लगी है. साथ ही आरोपी के कार पर लगने वाली लाल बत्ती, विजिटिंग कार्ड जिस वह खुद को हाई कमिश्नर बताता था सहित कई चीजें बरामद हुई हैं. 


वाइस चांसलर रहा है आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कृष्ण शेखर राणा इससे पहले भी कई जगह इस तरीके से प्रोटोकॉल ले चुका है. डीसीपी ट्रांसकेंडन निमिष पाटिल ने बताया कि आरोपी काफी पढ़ा लिखा है और पर्यावरण मंत्रालय में एक्सपर्ट एडवाइजर रह चुका है. इसके अलावा दो यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर, चार यूनिवर्सिटी में एसोसिएट वाइस चांसलर और कई कॉलेजों में प्रोफेसर रहा है.


ये भी पढ़ें: संभल: मस्जिद से चंद कदमों को दूरी पर होलिका दहन का इंतजाम, महिलाएं बोलीं- प्रशासन अलर्ट