Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद थाना नंदग्राम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो गाड़ी की रेकी कर केवल 10 सेकंड में गाड़ी को चुरा लिया करते थे. जिसके चलते पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इनको एक छोटी गाड़ी चुराने के लिए 17 हजार रुपये तो वहीं बड़ी गाड़ी चुराने के लिए 30 हजार तक मिलते थे. पुलिस ने बताया कि गैंग गाड़ी को कबाड़ी को बेच देते थे और कबाड़ी उन गाड़ियों के पार्ट्स को अलग अलग कर काटकर बेच दिया करते थे.
पुलिस ने इनके पास से 3 कार और तीन नंबर प्लेट भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक यह सभी लगभग 1 साल से गाड़ी की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और पहले भी यह चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. एसीपी ने बताया कि वाहन चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसीपी आलोक दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफजल, चांद, कय्यूम, दानिश, नदीम और अफसर के रूप में हुई है. आरोपियों ने दो तीन महीने से चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. ये चोरी के लिए मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. चार लोग गाड़ियों को चोरी किया करते थे, चोरी की गाड़ियों को ये नदीम को हैंडओवर कर दिया करते थे. नदीम इन गाड़ियों को अफसर को दे देता था जो गाड़ियों को काट कर चलते फिरते कबाड़ियों को दिया करता था. इनमें से कुछ का आपराधिक इतिहास है, मामले में आगे की जांच की जा रही है. सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:-