Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने दिल्ली (Delhi) के व्यापारी को बंधक बनाकर पौने तीन करोड़ रुपये रंगदारी (Extortion) वसूल करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है. जिनके कब्जे से पुलिस ने वसूली गई रकम में से सवा दो करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं.पूरा मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है.


गाजियाबाद पुलिस ने मामले में शिल्पा त्यागी, हर्षित, कार्तिक, प्रदीप, पीतांबर, निमेष और निशान को पकड़ा है. हालांकि इनका मुख्य मास्टरमाइंड वासु (ईशान) त्यागी देहरादून की जेल में बंद है. दरअसल वासु त्यागी की शशांक शर्मा नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती थी. शशांक शर्मा दिल्ली में रहता है और सहारनपुर में उसकी कपड़े की फैक्ट्री है. वासु जानता था कि शशांक के पास पैसे की कोई कमी नहीं है और डेली रूटीन में काफी सारा पैसा लेनदेन में आता है.


दोस्ती का फायदा उठाकर बुलाया, फिर बनाया बंधक
वासु ने अपनी दोस्ती का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को शशांक को फोन करके बुलाया और राजनगर एक्सटेंशन के फ्लैट में उसको रखा. यह फ्लैट इन्होंने किराए पर इसी काम के लिए लिया था. उसके बाद उन्होंने शशांक के साथ मारपीट की और 6 करोड़ की मांग की. शशांक किसी तरह से 2 करोड़ 75 लाख का इंतजाम कर पाया और इनको दे दिया. इतना ही नहीं इन शातिर बदमाशों ने 6 करोड़ में बची रकम के लिए व्यापारी से एक बॉन्ड भी साइन करवा लिया कि प्रत्येक महीने वो इन बदमाशों को 25 लाख रुपये भी देगा.ऐसे में पैसा लेकर बाकी लोग तो फरार हो गए.


पुलिस से बचने के लिए की यह प्लानिंग
वहीं वासु त्यागी पुलिस पकड़ ना पाए इसलिए 18 अक्टूबर को देहरादून में पुराने आपराधिक मामले में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया. हालांकि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक महिला सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि 14 तारीख की रात नंदग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि शशांक शर्मा नाम के एक व्यक्ति के मित्र ईशान त्यागी ने उनको अपने एक फ्लैट में बुलाया और वो वहां गए तो वहां पर उन्हें पांच अन्य व्यक्ति मिले, उनको एक कमरे में बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर उनसे पौने तीन करोड़ रुपए की रंगदारी वसूली.


मुख्य अभियुक्त की पत्नी शिल्पा की कम्पनी के दो सहयोगी के माध्यम से पैसे कलेक्ट करवाए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी इसमें पांच और लोग वांछित हैं जिनकी तलाश की जा रही है जबकि जेल में बंद ईशान से भी पूछताछ कर बाकी के पैसे रिकवर किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में सियासत तेज, सहयोगी दल बढ़ाएंगे बीजेपी की टेंशन?