(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार, विक्रम मावी हत्याकांड में था शामिल
UP News: गाजीयाबाद विक्रम मावी हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रालो सभासद वेश बदलकर दिल्ली में रह रहा था. पुलिस से बचने के लिए लोकेशन चेंज करता रहता था.
Ghaziabad News: गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के पाइप लाइन रोड पर 11 मई को विक्रम मावी की हत्या के मामले में पुलिस ने 50 हजार के आरोपी रालोद सभासद को किया गिरफ्तार गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी सोनू बघेल नगर पालिका से सभासद है!.
इस मामले में पूर्व में पुलिस ने 21 आरोपी को गिरफ्तार किया था. 11 मई 2024 को पवन भाटी ने अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते सागर मावी और उनके पिता विक्रम मावी पर लोनी बॉर्डर क्षेत्र पाइप लाइन पर हमला कर दिया था, जिसमें विक्रम मावी की मौत हो गई थी और सागर मावी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था.
एक आरोपी चल रहा था फरार
इस मामले में नामजद तहरीर पर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक आरोपी फरार चल था.पवन मावी के साथ सोनू बघेल से दोस्ती थी. अपनी दोस्ती के चलते पवन मावी के साथ सोनू बघेल ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार सिर दाढ़ी और मूंछ मुंडवाने के बाद पहचान छिपाकर आरोपी रह रहा था.
वेश बदलकर दिल्ली में रह रहा था
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी लोनी से भागकर इटावा चला गया. अलग जगह वह रुक रहा था. इटावा से वह नोएडा गया और यहां से औरैया चला गया. बाद में वह दिल्ली में जाकर पहचान छिपाकर रह रहा था. पुलिस कई बार उसे पकड़ने गई लेकिन नहीं मिला, लेकिन यह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. वेश बदलने के कारण पुलिस इसे गिरफ्तार करने के बाद भी नहीं पहचान पाई थी.
अपनी लोकेशन करता रहता था चेंज
गाजीयाबाद विक्रम मावी हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रालो सभासद वेश बदलकर रह रहा था. वह अपना लोकेशन चेंज करता रहता था. पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह अपनी दाढ़ी और मूंछ भी मुंडवा लिया था. अब पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: बाबा नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह बताया कहां है बाबा, बोले- वो फरार...