गाजियाबाद एनकाउंटर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बीएस तोमर हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बीजेपी नेता बीएस तोमर की हत्या में शामिल बदमाश नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है। नौशाद पर 25 हजार का इनाम था।
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। भाजपा नेता बीएस तोमर की हत्या के मामले में फरार चल रहे नौशाद को गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौशाद के पास से एक बाइक और अवैध तमंचा बरामद किया गया एया है। बीएस तोमर की हत्या मसूरी के डासना इलाके में 20 जुलाई को हुई थी।
पुलिस 9 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी डासना का रहने वाला है। पूछताछ के आधार पर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जाएगी। बीएस तोमर हत्याकांड मामले में पुलिस अब तक ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो आरोपी सलमान और अरबाज दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं। एक आरोपी अमन ने गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। नौशाद घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।