गाजियाबाद: किसान आंदोलन को 6 महीने हो गए हैं. यूपी गेट पर किसानों का धरना जारी है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को धमकी भरे मैसेज किए गए हैं. धमकी भरे मैसेज को लेकर राकेश टिकैत की तरफ से थाना कौशांबी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
व्हाट्सएप के जरिए दी गई धमकी
पूरे मामले को लेकर कौशांबी क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि राकेश टिकैत की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई थी. व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें धमकी भरे पत्र और अश्लील संदेश भेजे गए थे. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. जब इसकी विवेचना की गई तो सामने आया कि धमकी देने वाले आरोपी का नाम जितेंद्र है और मूलरूप से वो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.
आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि जितेंद्र पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और दिल्ली में एक कंपनी में कार्य करता है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने बताया कि आंदोलन की वजह से वो नाराज था. किसान 6 महीने से यहां सड़कों पर बैठे हैं, इसी को लेकर उसने धमकी दी.
पहले भी राकेश टिकैत को दी गई थी धमकी
अंशु जैन ने बताया कि इससे पहले पूर्व में भी राकेश टिकैत को धमकी दी गई थी और वो आरोपी बिहार में पकड़ा गया था. इन मामलों में यही निकल कर आया है कि धमकी देने वालों का आंदोलन के प्रति रुख अलग था.
ये भी पढ़ें: