गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक फर्जी आईएस को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी खुद को गृह मंत्रालय में सीनियर आईएएस बताकर अधिकारियों से अपने काम कराया करता था. आरोपी गृह मंत्रालय में ऑफिस बॉय के रूप में काम किया था, जिस कारण वो वहां तैनात लोगों और अधिकारियों के बारे में जानता था. आरोपी का नाम अभिषेक कुमार चौबे है मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल में गाजियाबाद के थाना थोड़ा इलाके में रहता है.


जान गया था अधिकारियों के नाम
पुलिस के मुताबिक अभिषेक ने कुछ दिनों तक गृह मंत्रालय में ऑफिस बॉय के रूप में काम किया था. अपनी तैनाती के दौरान अभिषेक मंत्रालय में तैनात बड़े अधिकारियों के नाम जान गया था. वहां से हटने के बाद इसने अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर में उन्हीं अधिकारियों के नाम से प्रोफाइल बनाई. उसके बाद ये पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करके अपने काम कराने लगा.


मोबाइल फोन बरामद
पुलिस को इसपर शक हुआ तो जांच शुरू की गई, जिसके बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई. आरोपी अपने दोस्तों के सामने अपना रुतबा और साख बढ़ाने के लिए इस तरह की कॉल किया करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है जिसके जरिए ये फर्जी आईएस बन कर अपना काम करवाता था.



यह भी पढ़ें:



बोन टीबी से जूझ रही भदोही की युवती के लिए सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ, करनाल में होगा इलाज


हमीरपुर में बलि देने की कोशिश, अधेड़ शख्स ने मंदिर में काटी खुद की गर्दन, अस्पताल में भर्ती