UP Cyber Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में टीला मोड़ (Teela Mod) और शालीमार गार्डन (Shalimar Garden) थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऐसे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो कि एक विशेष वर्ग की लड़कियों को अपना शिकार बनाया करते थे. पकड़े गए बदमाशों में एक नाबालिग भी हैं, जिनके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किए हैं. बदमाशों के नाम सलमान, शाहिद उर्फ भूरा और निखिल हैं, जबकि एक नाबालिग है, जिसे पुलिस ने मीडिया के सामने पेश नहीं किया.


इन चारों बदमाशों ने मिलकर अपना एक गिरोह बनाया हुआ था. ये विशेष समुदाय की लड़कियों को अपना शिकार बनाते थे. सोशल मीडिया के जरिए पहले उनसे दोस्ती किया करते थे. दोस्ती हो जाने के बाद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे. इतना ही नहीं इस दौरान उन लड़कियों की यह गिरोह वीडियो भी बना लिया करता था. बाद में वीडियो के बदले लड़कियों को धमकाकर उनसे रकम भी वसूल की जाती थी. पुलिस को बीते दिनों टीला मोड़ और शालीमार गार्डन थाना में दो अलग-अलग लड़कियों की ओर से शिकायत दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस और अन्य माध्यम के जरिए अपनी जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.


मौज-मस्ती करने के लिए बनाया था गिरोह


बता दें अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए और मौज-मस्ती करने के लिए इन लोगों ने अपना एक गिरोह बनाया और ग्रुप बनाने के बाद लड़कियों को उस में फंसा कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. अभी तक पुलिस के पास दो ही लड़कियों की शिकायत आई है लेकिन पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितनी लड़कियों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अब तक कितनी लड़कियों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है.


पुलिस को प्राप्त हुए वीडियो


एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि थाना टीला मोड़ में हमें एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए थे. तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच की गई तो तथ्य प्रकाश में आया कि चार लड़कों का ये एक ग्रुप है जो विशेष वर्ग की लड़कियों से पहले तो दोस्ती करते फिर उन्हें विश्वास में लेकर उनके साथ अश्लील वीडियो बनाते. साथ ही उस वीडियो को दिखाकर उनसे पैसों की मांग करते थे, जो रुपए प्राप्त होते थे उससे ये अपने शौक मौज मस्ती और घूमने फिरने में खर्च करते थे, जो बाल अपचारी है उसका भी एक लड़की के साथ संबंध रहा है और वीडियो भी बनाया है जो हमें प्राप्त हो चुका है.


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद केस के फैसले से पहले हिंदू पक्ष के वकील का बड़ा बयान, ASI सर्वे पर कह दी ये बात