Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, एक शख्स ने पहले 4 साल की बच्ची गोद लेकर सामाजिक सहानुभूति बटोरी, लेकिन इसके बाद वह घर में बच्ची से रेप करता रहा और उसकी हत्या कर दी. इसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी थी, लेकिन अपने घर को उजड़ने के डर से वो उस मासूम 4 साल की बच्ची की चीखें तक नहीं सुन पाई. दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी का है.


आरोपी अजय भाटी ने डेढ़ महीने पहले अपने मुंहबोले साले की मौत होने के बाद उसकी बेटी को गोद ले लिया था. अजय भाटी पेशे से एक मोबाइल की दुकान चलाता था. अजय ने बच्ची को गोद लेने के बाद उसका स्कूल में एडमिशन भी करवाया लेकिन अजय भाटी की नजर अपनी बेटी पर सही नहीं थी वो गोद लेने के बाद से ही लगातार उसका रेप करता आ रहा है. 


क्या है पूरा मामला?
इस घटना के बाद बच्ची ने ये सब बातें अपनी मां को बताने के लिए कहा. इतना सुनकर अजय आगबबूला हो गया ओर बच्ची को एक जोरदार थप्पड़ मारा जिससे बच्ची के नाक से खून आने लगा. अब अजय को अपना भांडा फूटने के डर सताने लगा तो उसने बच्ची को एक कमरे में ले जाकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और उसके बाद बच्ची के गुम होने की बात आस पड़ोस में सभी उसको ढूंढने लगे और पुलिस को इसकी सूचना भी दी.


हत्या करने के बाद अजय भाटी ने अपने दोस्त नीरज यादव के साथ मिलकर रात करीब 2 बजे लाश को ठिकाने लगाने के लिए बुलाया. नीरज के आने बाद बच्ची को एक बैग में भरकर स्कूटी से पंचशील के जंगल में फेक दिया और सुबह होते ही बच्ची को ढुंढना शुरू किया. पुलिस को लाश मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने अजय को सूचना थी. मौके पर लाश को देख उसके अजय और पत्नी ने पुलिस को विश्वास दिलाने के लिए रोने का खूब नाटक किया.


पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी खंगाले तो बच्ची के पिता अजय भाटी और उसके दोस्त नीरज की भूमिका संदिग्ध नजर आई. पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने सारे राज उगल दिए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन इस घटना के एक बार फिर पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मशार कर दिया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- 'विधानसभा चुनाव में बेईमानी से जीती BJP', इस ऑडियो का दिया हवाला