Ghaziabad News: ट्रॉनिका सिटी गैंगरेप मामले में एनकाउंटर के बाद एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
UP Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने युवती से गैंगरेप के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. आरोपी जुनैद ने बताया कि पीड़ित की सहेली से भी गैंगरेप की प्लानिंग थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Ghaziabad News: ट्रॉनिका सिटी गैंगरेप मामले में एनकाउंटर के बाद एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी Ghaziabad Police Arrested Rape Accused during encounter in tronica city case Ghaziabad News: ट्रॉनिका सिटी गैंगरेप मामले में एनकाउंटर के बाद एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/f7a895c24755f2bdef5b3640b9431f491701325299595645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने गैंगरेप के एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने ट्रॉनिका सिटी इलाके में फैक्ट्रीकर्मी युवती से गैंगरेप के मामले में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लड़की के साथ मौजूद दूसरी युवती के साथ भी गैंगरेप करने वाले थे, लेकिन एक कार के आ जाने से वह वहां से फरार हो गए.
सहेली का गैंगरेप करने की थी योजना
गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में 30 नवंबर की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली की रहने वाली एक युवती के साथ 3 लोगों ने रेप किया है और फरार हो गए. इस मामले में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें गैंगरेप के एक आरोपी जुनैद को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में जुनैद के पैर में गोली लगी. अभी भी उसके 4 साथी फरार चल रहे हैं. इन्होंने एक युवती से गैंगरेप किया. उसकी सहेली से भी गैंगरेप की प्लानिंग थी, लेकिन एक के कार आ जाने से वो भाग गए थे.
दिल्ली की रहने वाली है पीड़िता
डीसीपी ग्रामीण द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली और फैक्ट्री में अपनी महिला मित्र के साथ काम करने वाली युवकी के साथ गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में रेप की वारदात हुई. पीड़िता की मित्र ने कुछ दिन पहले ही एक स्कूटी खरीदी, जिसको ठीक से चलाना सीखने के लिए उसने अपने एक पुरुष मित्र को बुलाया था. तीनों 30 नवंबर की शाम को ट्रॉनिका सिटी के एक सुनसान इलाके में पहुंचे और यहां पर खाली रोड पर स्कूटी चलाना सीखना शुरू किया. थोड़ी देर में वहां पर एक बाइक पर सवार कुछ लोग पहुंचे, जिन्होंने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू की और फिर उसके साथ गैंगरेप किया.
इस दौरान पीड़िता की महिला मित्र और पुरुष मित्र को कोई हानि नहीं पहुंचाई गई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और एक स्केच तैयार करवा कर उसे दिखाए. जिसकी उसने पहचान की है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी और जो तथ्य सामने आए हैं उनमें कई ऐसे पहलू हैं जो मामले को अलग-अलग एंगल की तरफ ले जा रहे हैं. जिनकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)