गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस को बीते दिनों एक लूट की घटना के मामले में छानबीन करते हुए बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां विजय नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक घर में परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में परिवार की दो महिला और एक सुनार को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. वहीं पुलिस ने सुनार के कब्जे से लूटा गया जेवर भी बरामद कर लिया है.


दरअसल, इस पूरे मामले में एसपी सिटी ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र में एक परिवार की दो महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें गहनता से जांच पड़ताल की गई तो इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड घर की बड़ी बहू निकली.


परिवार और पुलिस को बरगलाने की कोशिश


पुलिस का कहना है कि घर की बड़ी बहू ने पैसे के लालच में आकर घटना का प्लान बनाया. जिसके बाद उसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही उसने अपने परिजनों को इस मामले में बरगलाने का काम किया, साथ ही पुलिस को भी बरगलाकर पूरी घटना को लूट में दिखाने का प्रयास किया था.


दो महिला समेत सुनार गिरफ्तार


सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से परिवार की दो महिलाएं और एक सुनार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया. घर की 2 महिलाओं को पुलिस हिरासत में लिया गया है. वहीं गिरफ्तार किया गया सुनार हाथरस का बताया जा रहा है. पुलिस ने पूरा जेवर भी बरामद कर लिया है.


इसे भी पढ़ेंः
पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में कब होंगे विधानसभा चुनाव? कार्यक्रम तय करने के लिए EC की होगी अहम बैठक


बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकतः 'कल्याणी एम-4' बख्तरबंद गाड़ियों के आगे बम भी हो जाएगा बेअसर, जानें इसकी खूबियां