गाजियाबाद, एबीपी गंगा। मसूरी पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय ठगों को गिरफ्तार किया है। फर्जी वेबसाइट से ये तीनों ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। इन्होंने विदेशों में रहने वाले कई लोगों को अपना शिकार बनाया था।


फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ये लोगों को अंतरराष्ट्रीय जर्नल में पब्लिकेशन कराने का लालच देते थे और उसके एवज में अपने अकाउंट में रकम जमा करवा लेते थे। लेकिन बाद में वेबसाइट को बंद कर दिया करते थे।


पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय जर्नल प्रकाशन में काम कर चुके हैं और वहां से इन्हे विदेश में रहने वाले लोगों के नंबर मिल गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल और 11 एटीएम के अलावा पासबुक व चेक बुक बरामद की गई है।


दिल्ली-एनसीआर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों के अलावा अब विदेश में रहने वाले लोगों को भी दिल्ली एनसीआर के ठग चूना लगा रहे हैं।