गाजियाबाद: बुजुर्ग पिटाई मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे
गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
![गाजियाबाद: बुजुर्ग पिटाई मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे Ghaziabad Police arrested two more accused in Loni incident गाजियाबाद: बुजुर्ग पिटाई मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/caa72ed96b17acaa8592ae780adc18e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद. लोनी इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुजुर्ग पर हमले में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल जिन पांच लोगों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है. दोनों आरोपियों का नाम इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना है.
कड़ी कार्रवाई करेंगे- एसपी
गाजियाबाद के एसपी इराज राजा ने इन गिरफ्तारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Total 5 accused have been arrested till now (in Loni incident where a man was thrashed & his beard chopped off). We will take strong action against them: Rural Ghaziabad SP, Dr Iraj Raja
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2021
We'll also take action (against complainant) for providing some wrong facts, he added pic.twitter.com/l5Giq5AWGW
सपा नेता पर केस दर्ज
उधर, पुलिस ने स्थानीय सपा नेता पर भी केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में उम्मेद पहलवान उर्फ इदरिस नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इदरिस ने ही बुजुर्ग को थाने में केस दर्ज करवाने में मदद की थी. पीड़ित अब्दुल समद के बेटे ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि इदरिस ने उनके पिता की केस दर्ज करवाने में मदद की थी. बता दें कि बुजुर्ग की पिटाई के बाद इदरिस ने फेसबुक पर लाइव भी किया था. पुलिस अब सपा नेता की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:
गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई मामले में सामने आया सपा कनेक्शन, स्थानीय नेता पर केस दर्ज
Ayodhya Mandir Land Deal: कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन, अजय कुमार लल्लू बोले- दाल में कुछ काला है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)