UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में आर्थिक तंगी से परेशान दो युवकों ने क्राइम की दुनिया में कदम रख दिया और उनके इस कदम ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. यह मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र (Indirapuram) के वसुंधरा (Vasundhara) का है जहां दो युवकों ने एक ज्वेलरी शॉप (Jewelry Shop) को लूटने का प्लान बनाया. बंदूक दिखाकर उन्होंने दुकान के स्टाफ को डराकर लूटने की कोशिश की लेकिन तब तक दुकान मालिक मौके पर पहुंच गया और वह दोनों से भिड़ गया. मौका देखकर वे फरार हो गए लेकिन बाइक और बंदूकी वहीं छोड़ गए. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि उनकी बंदूक नकली थी. घटना का सीसीटीवी वीडियो पुलिस को मिला है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
15 दिन पहले ही की थी दुकान की रेकी
सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि अर्चित और करन नाम के दो लड़के साहिबाबाद के शालीमार बाग के रहने वाले हैं. उनसे पूछताछ में पता चला कि उन्होंने 15 दिन पहले दुकान की रेकी की थी. उन्होंने लोनी के एक दुकान से अपने बाइक की नंबर प्लेट बदली थी. इसके अलावा पान की दुकान से लाइटर जैसी गन खरीदी और कपड़े बदलकर दुकान पर पहुंचे. दुकान के मालिक खाना खाने गए थे इसलिए स्टाफ ने कहा कि उनके आने पर ही सामान दिखाएंगे. इस दौरान उन्होंने दो-तीन सामान अपने बैग में भर लिए और नकली बंदूक से उन्हें डराने लगे. इस बीच दुकान के मालिक भी आ गए.
ऐसे गिरफ्त में आए दोनों लुटेरे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालिक के आते ही उनसे झड़प होने लगी औऱ इस बीच वह नकली गन और बाइक दुकान पर ही छोड़कर फरार हो गए. बाद में पुलिस ने सर्विलांस और मैनुअल इंटेलीजेंस के माध्यम से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ में इस घटना का खुलासा हुआ. पूछताछ में उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया था.
य़े भी पढ़ें -