Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, बेटे और उसके दोस्तों को किया गिरफ्तार
UP News: गाजियाबाद पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए बेटे उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पैसे देने से मना करने पर मां की हत्या की थी. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Ghaziabad Murder News: गाजियाबाद पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतका के बेटे और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेटे ने DJ ठीक करवाने के लिए मां से पैसे मांगे थे, जब मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी. मामला 4 अक्टूबर का गाजियाबाद के ट्रॉनिका थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में बीते 04 अक्टूबर को 55 वर्षीय महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला कंपनी से घर के लिए निकली थी लेकिन घर नही पहुंची उसकी लाश एक जंगल में मिली थी. बताया जाता है कि कलयुगी बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी माँ पर ईट से कई बार वार करके मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे सुधीर और उसके दोनों दोस्त सचिन व अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में क्या बोली पुलिस?
इस मामले में डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि, बीती 4 अक्टूबर 2024 को मंडोला गांव में एक महिला का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने महिला के छोटे बेटे सुधीर और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सुधीर अपनी माँ से पैसों की मांग कर रहा था और जब उसकी माँ ने पैसे नहीं दिए तो वह अपनी माँ को बाइक पर बैठाकर ले गया और गैस एजेंसी के पास ले जाकर उसके सिर पर ईट से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड में उसके दो दोस्त भी शामिल थे. यह घटना कही ना कही रिश्तों का कत्ल करती हैं. पैसे के लालच में एक बेटा अपनी ही मां को मौत के घाट उतार देता है.
ये भी पढे़ं: UP Bypolls में कांग्रेस कैंडिडेट उतारेगी या नहीं? अजय राय और अविनाश पांडेय ने साफ कर दी तस्वीर