एबीपी गंगा, कलर्स चैनल पर आनेवाले सीरियल 'कसम से' और हॉट स्टार के वेब सीरीज 'तन्हाईयां' में काम कर चुके अभिनेता अंश अरोड़ा को नहीं पता था कि गाजियाबाद के मॊल शॉपर एक्स मॊल के 24/7 नामक शॉप खाने-पीने की चीजों को पार्सल ले जाने को लेकर हुआ मामूली विवाद इस कदर बढ़ जाएगा कि उन्हें जबरन थाने में ले जाकर पुलिस उनके साथ बर्बरता भरा सुलूक करेगी और पुलिस उनकी इस कदर पिटाई करेगी कि कुछ दिनों के लिए उन्हें अपने ही पैरों पर खड़ा होना मुश्किल हो जायेगा। अंश अरोड़ा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए अपनी आपबीती सुनाई और इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया। अंश ने बताया कि वो शॉपर एक्स नामक दुकान में 11 मई की रात 1 बजे के करीब अपने लिए खाने का कुछ सामान लिया। इसके बाद एक और सामान का ऑर्डर दिया जिसपर दुकानदार ने कहा कि अगले ऑर्डर के लिए उन्हें आधे से एक घंटे का समय लगेगा। इस पर अंश ने उनसे कहा कि वो अगला ऑर्डर कैंसिल कर दें। मगर इसपर दुकानदार ने कहा कि वो ऑर्डर कैंसिल नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अंश ने कहा कि वो इतनी देर इंतजार नहीं कर सकते हैं और इसके बाद अंश ने दुकानदार को नहीं लिये गये सामान के पैसे देने का भी ऑफर दिया, मगर दुकानदार ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि जो सामान लिया ही नहीं उसके पैसे भी वो नहीं ले सकते हैं। ऐसे में अंश ने दुकानदार ने पूछा कि तो क्या वो चाहते हैं कि वो अगले ऑर्डर का इतना लम्बा इंतजार करें। अंश कहते हैं इसी को लेकर फिर दोनों में बहस-बाजी और गाली-गलौज हो गयी। इसके बाद अंश ने पहले से लिया हुआ सामान भी गुस्से में फेंक दिया जिससे दुकान के काउंटर पर रखे कुछ चीजें भी टूट गयीं और दुकानदार को इससे नुकसान हुआ। इस वाद-विवाद के दौरान अंश के भाई भी मौजूद थे।
अंश कहते हैं कि इसके बाद वो वहां से निकल गये मगर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और ऐसे में वो अगली रात को उसी दुकान में गये और दुकानदार से नुकसान की भरपाई की पेशकश की मगर दुकानदार ने पास में ही खड़ी पुलिस वैन से पुलिस को बुला लिया। अंश का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने उन्हें वैन में ले गयी और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। उनका कहना है कि पुलिस ने उनकी बात सुने और नाम पूछे बगैर ही उन्हें गाजियाबाद के इंदिरपुरम थाने में ले गयी। वहां पहुंचकर पुलिस ने धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया और बर्बर तरीके से अंश पिटाई करते हुए दोनों पैरों के तलवों पर खूब डंडे बरसाए। वैन में ले जाते समय अंश के हाथों पर भी काफी चोटें आईं हैं। उन्हें उसी दिन शाम को पुलिस ने रिहा कर दिया था। इस घटना के बाद अंश ने सीने में दर्द और ब्लड प्रेशर में आकस्मिक वृद्धि के चलते खुद को गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से आज उन्हें छुट्टी मिलनेवाली है। उल्लेखनीय है अंश कुछ दिनों के लिए मुम्ब ई से गाजियाबाद छुट्टी बिताने के लिए गाजियाबाद स्थित वैशाली में अपने घर पर गये हुए थे। गौरतलब है कि इस घटना के बाद अंश ने प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ, गाजियाबाद के एसएसपी और मानव अधिकार संगठन को खत लिखकर उनके साथ न्याय किये जाने की मांग की है। कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल 'कसम से' में मुख्य भूमिकाओं में शरद मल्होत्रा कृतिका सेंगर, अमित टंडन, शिवानी तोमर, स्मृति खन्ना जैसे कलाकर थे जिसमें अंश ने अमित टंडन के दोस्त के रोल में नजर आये थे तो वहीं वेब सीरीज 'तन्हाईयां' में अंश ने वरुण सोबती और सुरभि ज्योति के साथ काम किया था।