गाजियाबाद: पुलिस ने एक करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, ऑनलाइन सट्टा व गेम खिलाकर लगाते थे चूना
गाजियाबाद पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा व गेम खिलाकर लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने जिओ कंपनी का टावर लगवाने ऑनलाइन सट्टा व गेम खिलाकर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि इन शातिर लोगों ने लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी की है.
दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के थाना विजय नगर का है. ये शातिर गिरफ्तार आरोपी फर्ज़ी नाम पते पर सिम खरीदते थे और फिर जिओ कंपनी की और से फोन कर लोगों को ठगने का काम करते थे. जानकारी के मुताबिक ये शातिर लोग पहले जिओ कंपनी का टावर लगवाने के नाम पर, फर्ज़ी पते पर बैंक खाता खुलवाकर, फरार साथियों के साथ मिलकर रेंट एग्रीमेंट कर, ऑनलाइन सट्टा गेम खिलाकर लोगों से लाखों की ठगी का काम करते थे.
6 एटीएम कार्ड और एक पोलो कार बरामद
पुलिस ने बताया कि, अभियुक्त गण से बरामद बैंक खाते नितिन गुप्ता के नाम पर है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए साइबर प्रभारी सीओ अभय मिश्रा ने बताया दो आरोपी जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ सूचना प्राप्त हुई थी कि इनके द्वारा ठगी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम सक्रिय हुई और जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि, इनके पास से चार मोबाइल फोन एकटेबलेट एक चेक बुक 6 एटीएम कार्ड और एक पोलो कार बरामद हुई है.
पुलिस ने जारी बयान में कहा कि बैंक खातों के द्वारा और भी राशि की जांच करवाई जारी है. साथ ही इस पूरे मामले में फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें.
बिहारः छपरा से ‘रिवॉल्वर रानी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरकतें जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
ललन सिंह ने RJD के शासनकाल पर उठाए सवाल तो भड़कीं रोहिणी, पूछा- 90 से पहले की बात कौन करेगा चाचा?