UP News: दिल्ली-एनसीआर में जगह बदल-बदल कर ठगी की घटनाओं को देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. ये लोग 02 वर्ष से इस गिरोह को संचालित कर रहे थे. पुलिस ने इस गिरोह के 14 सदस्य को गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशों में ठगी करते थे. ये आरोपी सॉफ्टवेयर इंस्टाल कराने को लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये लोग नंबरों का डाटा उपलब्ध रखते थे, इसके बाद विदेशों में लोगों को कॉल की जाती थी. इन लोगों के द्वारा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर any डेस्क quick सपोर्ट इंस्टॉल कराने की बात की जाती थी.


गिफ्ट कार्ड और बिटकॉइन के जरीए पैसे लेते थे


इसके तहत स्कैन करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किया जाता था और फिर अपने अकाउंट में पैसे मंगवा लिए जाते थे. इस गैंग का मुख्य सरगना विजय तलवार है. इस फर्जी कॉल सेंटर में प्रतिदिन 100  से 150 कॉल आती थी. इस गिरोह में ज्यादातर इंग्लिश की नॉलेज रखने वाले को रखा जाता था. क्योंकि इनके अधिकतर कस्टमर यूएस वाले होते थे. ये लोग गिफ्ट कार्ड और बिटकॉइन के जरीए पैसे लेते थे. फिलहाल पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने 10 से 12 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है साथ ही दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है.


13 आरोपी गिरफ्तार


इस मामले का खुलासा करते हुए एडीसीपी क्राइम विवेक चंद्र यादव ने बताया कि ये कॉल सेंटर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चलता था. ये लोग प्राइमरली यूएस के कस्टमरों से स्कैम करने का काम करते थे. अभियुक्त पीड़ितों को मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर या एंटी वायरस के नाम पर ठगी करते थे और पेमेंट वसूलते थे. इस गिरोह का सरगना विजय तलवार नाम का व्यक्ति है. इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जो उस काल सेंटर पर स्कैम करने का काम करते थे. सभी गिरफ्तार आरोपी 12वीं से अधिक की पढ़ाई की है और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. इस मामले में पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर तय नहीं हो पाए आरोप, कहा- 'ऊपर वाले के फैसले पर है भरोसा'