Ghaziabad Loot Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित थाना इंदिरापुरम पुलिस (Indirapuram Police) ने मनी एक्सचेंज शॉप में हुई लाखों की लूट का खुलासा किया है. इस मामले में लूट में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 1 लाख 15 हजार रुपये के अलावा विदेशी करेंसी, लूट में इस्तेमाल की गई लाइटर पिस्टल और स्विफ्ट कार बरामद की है.
दरअसल, बीते दिनों 15 जुलाई को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक मनी एक्सचेंज शॉप के मालिक को हथियारों के नोक पर बंधक बनाकर 6 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की और मौके पर मौजूद आस पास के सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की तलाश में जुट गई. इस घटना के संबंध में ट्रांस हिंडन डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि एक माह पहले यह अभियुक्त मनी एक्सचेंज ऑफिस आए थे. इस दौरान आरोपियों की मनी एक्सचेंज को लेकर शॉप पर बहस हुई थी.
नकली हथियार दिखाकर आरोपियों ने शॉप में की लूट- डीसीपी
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी विपुल चौधरी लूट का प्लान बनाया था. इसमें उसने अपने तीन साथियों को भी शामिल किया था. आरोपी विपुल को पता था कि व्यापारी के पास काफी कैश रहता है. उन्होंने बताया कि आरोपी नकली हथियार लेकर मनी एक्सचेंज शॉप पर लूट के लिए पहुंच गया. शॉप पर पहले मुख्य आरोपी विपुल पहुंचता है, वह कुछ जानकारी लेता है. उसी समय पीछे से उसके दो साथी और आ जाते हैं. लूट के समय सभी ने मास्क लगा रखा था. मनी एक्सचेंज शॉप पर आरोपियों ने व्यापारी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों का एक साथी वाहन के पास खड़ा था, 6 लाख रुपये लूटने बाद ये मौके से फरार हो गए.
सीसीटीवी और सर्विलांस से आरोपियों तक पहुंचने में मिली कामयाबी- डीसीपी
आरोपियों के संबंध में डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मनी एक्सचेंज शॉप में लूट के बाद यह चारों आरोपी मौज मस्ती के लिए गोवा चले गए. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की आधार पर उनकी तलाश में जुटी थी. सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के जरिए कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए, पुलिस को इन अपराधियों के ठिकाने तक पहुंचने और चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. पुलिस ने लूटी गई रकम में से 1 लाख 15 हजार रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों से 280 डॉलर विदेशी करेंसी, लूट में प्रयुक्त लाइटर पिस्टल और स्विफ्ट कार बरामद की है. फिलहाल पुलिस चारों आरोपी विपुल चौधरी, सुमित सिरोही, मुकुल सिद्धू और राहुल शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, वाराणसी कोर्ट ने ASI सर्वे को दी मंजूरी